26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मप्र राज्य सीनियर बैडमिन्टन प्रतियोगिता

भोपाल। शीर्ष वरीयता प्राप्त भोपाल के कुलवंत पुरी व राजीव सक्सेना की जोडी ने नरसिंहपुर के राकेश अग्रवाल व श्रीनाथ घोष की जोडी को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से पराजित कर मप्र राज्य सीनियर (वेटरन) बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के 45 वर्ष युगल के सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। 50 वर्ष एकल में विवेक तत्ववादी, पियूष भटनागर, 55 वर्ष एकल में बसंत कुमार सोनी, सुनील देसाई, 45 वर्ष एकल में आदेश गोलाश, नरेश बागदे, 55 वर्ष युगल में सुनील देसाई-बसंत कुमार सोनी की जोडी भी सेमीफायनल में पहुॅच गई।

पहले क्वार्टर फायनल में गत विजेता कुलवंत पुरी व राजीव सक्सेना की जोड़ी ने पहला गेम कड़े संघर्ष के बाद से 21-19 से जीता। दूसरे गेम में नरसिंहपुर के महेश व कन्हैयालाल रावत ने शुरूआत से ही आक्रामक तेवर दिखाकर मैच में वापसी का प्रयास किया। लेकिन, विजेता जोडी की ओर से कुलवंत पुरी ने सटीक स्मैश व शार्प ड्रॉप्स और राजीव सक्सैना ने नेट पर अच्छे एंटीसिपेशन से अंक अर्जित कर दूसरा गेम 21-10 से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।

पुरूष एकल 50 वर्ष वर्ग में विवेक तत्ववादी ने अपने नाम राशि नरसिंहपुर के विवेक त्रिपाठी को 15 मिनिट में बडी ही आसानी से 21-10, 21-10 से हराकर सेमीफायनल में कदम रखा। इसी वर्ग में भोपाल के पियूष भटनागर ने भी नरसिंहपुर के धर्मेन्द्र अग्रवाल को थोडा संघर्ष के बाद 21-13, 21-15 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई।

45 वर्ष एकल में तीसरी वरीय राजधानी के आदेश गोलाश ने पहले गेम में कश्मकश के बाद नरसिंहपुर के राकेश अग्रवाल को 21-19, 21-13 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। जबकि भोपाल के नरेश बागदे ने दूसरी वरीयता धारी इंदौर के पराग पंडित को तीन गेम के संघर्ष के पश्चात अंततः 21-13, 8-21, 21-18 से चित कर उलटफेर करते हुए अंतिम चार में जगह पक्की की। पुरूष युगल 50 वर्ष में सुनील देसाई-बसंत कुमार सोनी ने महादेव-विजय गनवानी (बडवानी) 21-5, 21-15 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। एक अन्य क्वार्टर फायनल में पियूष भटनागर-रवीन्द्र श्रीवास ने नरसिंहपुर के धर्मेन्द्र अग्रवाल-विवेक त्रिपाठी को कडे मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-9 से परास्त कर सेमीफायनल में जगह बनाई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles