36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

दैनिक भास्कर सेमीफाइनल में, सौमलिया ग्रुप की जीत से दीपक चमके

भोपाल। नरेंद्र राजपूत की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दैनिक भास्कर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर 24वें आईईएस स्कूल-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन के दूसरे मैच में दीपक वाजपेयी के शानदार दोहरे प्रदर्शन की बदौलत सौमलिया ग्रुप ने आईसेक्ट को हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सुबह जागरण टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवर में 62 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से आनंद रजक (10) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो दोहरी संख्या तक पहुंच सके। सुरेन्द्र मिश्रा और संतोष ने 9-9 रन बनाए। भास्कर की ओर से नरेंद्र राजपूत, पीसी रजक और आशीष प्रसाद ने तीन-तीन विकेट लिए। एक सफलता रोहिताश मिश्रा के हिस्से आई।

जवाब में भास्कर ने जरूरी रन 5.2 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें रोहिताश ने 20 और अनूप दुबे ने 26 रनों की अविजित पारी खेली। जागरण की ओर से दीपक बाजपेयी ने दो विकेट लिए। दिन के दूसरे मैच में आईसेक्ट ने 7/165 रन बनाए। इसमें सतीश ने 54 और रित्विक चौबे 47 रनों की पारी खेल सके। सौमलिया ग्रुप की ओर से दीपक बाजपेयी ने 3 विकेट लिए। जबकि रोहिताश और तुषार को एक-एक विकेट मिले। जवाब में सौमलिया ग्रुप ने जरूरी 18.2 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। घनश्याम ने 47, दीपक बाजपेयी ने 39 और अनूप दुबे ने 23 रन बनाए। दैनिक भास्कर के नरेंद्र राजपूत और सौमलिया ग्रुप के दीपक बाजपेयी राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें रेड रोज ग्रुप के सचिव सुमित पोंडा और रिआन वाटर के डायरेक्टर ऋषि अरोरा ने पुरस्कृत किया।

यह भी देखें  –   स्केटर मासूमा ने दिया “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संदेश

कल के मैच
पत्रिका बनाम नवदुनिया
9.00 बजे से

रिआन वाटर बनाम सेकंड इनिंग
12.30 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles