भोपाल। टी टी नगर स्टेडियम में 26 जनवरी से आल इंडिया आई.आई.ए.पी.एल का आयोजन किया जाएगा . जिसमें देश भर के एक हजार से भी अधिक आर्किटेक हिस्सा लेकर अपने खेल का जौहर दिखाएंगें। 26 से 29 जनवरी से तक चलने इस स्पर्धा का उद्घाटन भोपाल मेयर आलोक शर्मा के द्धारा किया जाएगा। आई.आई.ए.पी.एल में क्रिकेट, बैडमिंटन व टेबल टेनिस के सभी मुकाबले भोपाल के छ: प्रमुख मैदानों बी.एच.ई.एल स्टेडियम, टी टी नगर स्टेडियम, अंकुर स्टेडियम, बाबे अली स्टेडियम, एवं आल सेन्ट ग्राउण्ड पर खेले जाएगें।
गाला नाइट में 1983 वर्ल्ड कप के हीरो सैयद किदमानी चीफ गेस्ट रहेंगे।