41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पदक विजेताओं को खेल मंत्री ने किया सम्मानित

भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने खेलो इण्डिया-2019 यूथ गेम्स के 31 पदक विजेता खिलाड़ियों को आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रोत्साहन राशि का प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर सम्मानित किया।  जीतू पटवारी ने विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से खेलो इण्डिया के पदक विजेता खिलाड़ियों को दोगुनी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। साथ ही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में 50 गुना वृद्धि की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मान. खेल मंत्री जी की घोषणानुसार इस वर्ष खेलों इंडिया यूथ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता को 51 हजार, रजत पदक विजेता को 31 हजार तथा कांस्य पदक विजेता को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
राष्ट्रीय खेल प्रतिभागियों का रेल किराया वहन करेगा शासन
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कोई कमी न आये, इसकी जिम्मेदारी राज्य शासन की है। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण के लिये राज्य शासन वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर उपकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। खेल मंत्री ने कहा कि अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिये प्रदेश के खिलाड़ियों का रेल किराया शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
शासन वहन करेगा चिकित्सा उपचार का खर्च
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चिकित्सा उपचार का खर्च राज्य शासन वहन करेगा। खिलाड़ियों का बीमा भी कराया जायेगा। इसके लिये नीति तैयार की जा रही है। यह व्यवस्था अगले सत्र से लागू होगी। पटवारी ने शीघ्र ही प्रांतीय ओलम्पिक खेलों के आयोजन की घोषणा की। खेल मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा और खेल विभाग के समन्वय से यह प्रयास किया जा रहा है कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी अलग-अलग खेलों के लिये अधोसंरचना विकास के कार्य किये जायें।
संचालक, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने कहा कि विभाग द्वारा जिलों में प्रचलित खेलों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग की खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ सहभागिता की आवश्यकता बताई।
यह खिलाड़ी हुए सम्मानित
मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ी –
स्वर्ण पदक विजेता- रीतेश ओहरे (एथलेटिक्स), रूचिर श्रीवास (बाक्सिंग), दिव्या पवार (बाक्सिंग), मनीषा कीर (शूटिंग), अनवर खान (शूटिंग), अविनाश यादव (शूटिंग)।
रजत पदक विजेता- मुस्कान किरार (तीरंदाजी), इकराम अली (एथलेटिक्स), अंजली शर्मा (बाक्सिंग), एश्वर्य प्रताप सिंह (शूटिंग)।
कांस्य पदक विजेता- आकाश दुबे (एथलेटिक्स), बुशरा खान (एथलेटिक्स), सुनील डाबर (एथलेटिक्स), प्रियांशी प्रजापति (कुश्ती), हर्षित बिंजवा (शूटिंग), श्रेया अग्रवाल (शूटिंग), पूजा विश्वकर्मा (शूटिंग)।
मध्य प्रदेश के खिलाड़ी –
स्वर्ण पदक विजेता:- अनुषा कुटुम्बले (टेबल टेनिस), महक जैन (टेनिस)।
रजत पदक विजेता:- बहादुर पटेल एवं कोस्तुभ जायसवाल (एथलेटिक्स), कान्या नायर (तैराकी) शिवानी पवार (कुश्ती)।
कांस्य पदक विजेता:- कुंवर विश्वजीत एवं कान्हा त्यागी (वेटलिफ्टिंग), रोहित कोष्टा (जूडो), कान्या नायर (तैराकी), अंकित एवं प्रांजल सोनकर (कुश्ती)।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles