भोपाल। भेल क्लब ने केसी इलेवन को तथा आरएस क्लब ने दुर्गा क्लब को हराते हुए यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है।
दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर आज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भेल क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जिसमें शानी से शानदार 76 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलते हुए केसी इलेवन की टीम 90 रनों पर सिमट गई। भेल क्लब ने 20 रनों से जीत दर्ज की।
यह भी देखें – राष्ट्रीय बिलियर्डस एवं स्नूकर में इनके मध्य होगी खिताबी भिड़ंत
एक अन्य मैच में पहले खेलते हुए दुर्गा क्लब ने 5 विकेट खोकर 76 रन बनाए। जवाबी पारी में आरएस क्लब के सलामी बल्लेबाज हरिओम द्वारा मात्र 10 गेंदों पर 7 छक्को मदद से बनाए गए 49 रनों की पारी के सहारे टीम ने मात्र 4.ं1 ओवर में बगैर विकेट खोए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।