41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

बाघा बॉर्डर की अनुभव यात्रा के लिए युवाओं के दल ने किया प्रस्थान

भोपाल। सरकार की मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवाओं के दल ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम से देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर एवं हुसैनीवाला की अनुभव यात्रा के लिए प्रस्थान किया। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन ने दल प्रभारी के. के. चैरसिया डीएसओ डिंडोरी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फहराया जाएगा।इससे पूर्व आयोजित शोक सभा में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राष्ट्र हित में करें कार्य
खेल संचालक डाँ. एस. एल. थाउसेन ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप लोगों को अनुभव यात्रा के माध्यम से देश की सुरक्षा में प्राण-प्रण से समर्पित हमारे जवानों की देश भक्ति, सहनशीलता और उनके जज्बे को जानने-समझने का अवसर मिला है। उनकी राष्ट्रभक्ति से हमें देश की एकता, अखंडता और देश के लिए समर्पण भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने युवाओं को अनुशासन में रहकर यात्रा करने और इस यात्रा के अनुभव एक दूसरे से शेयर कर राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

SEE THIS ALSO –  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेखा चौहान को हराकर की अरुंधति ने जीता स्वर्ण

अनुभव यात्रा के इस 72 सदस्यीय दल में सिवनी, खंडवा और सीधी जिले के युवा शामिल हैं। यह दल 26 फरवरी को भोपाल वापसी करेगा। योजना प्रभारी एवं जिला खेल अधिकारी ओ . पी. हरोड़ ने बताया कि योजना अंतर्गत अभी तक ग्यारह हजार से अधिक युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भेजकर अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है और यात्रा का यह क्रम निरंतर जारी है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles