भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में भोपाल नोडल ने पुरुष वर्गों के सभी स्वर्ण पदक अपने नाम किए। कुल 22 स्वर्ण पदक के साथ भोपाल को ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार वितरण डॉ. मंजू सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण आरजीपीवी एवं डॉ. अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी द्वारा किया गया। खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान किये गए।
सिंगल्स फाइनल में राष्ट्रीय खिलाड़ी एलएनसीटी के ऋषि श्रीवास्तव ने उज्जैन के मोहित को 15-3, 15-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। रीवा के प्रखर ने इंदौर के राजेश को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। डबल्स के फाइनल में भोपाल के आशीष जाट एवं अर्पित जैन ने उज्जैन के पलक जैन एवं गोविंद को 15-11, 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। रीवा के राजेश एवं मिथिलेश ने इंदौर के राघव एवं अक्षय को 15-10, 15-9 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। ट्रिपल के फाइनल में भोपाल के प्रतीक तिवारी, सचिन एवं विकास ने उज्जैन के युवराज, महेंद्र एवं चंद्रप्रकाश को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस वर्ग का कांस्य पदक इंदौर के शुभम, रोहित एवं सौरभ ने जीता।
यह भी देखें – मध्यप्रदेश पुलिस के खिलाडियों ने मास्टर्स एथलेटिक्स में जीते स्वर्ण
स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता से आरजीपीवी की टीम का चयन किया जाना है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी लुधियाना में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में आरजीपीवी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष आरजीपीवी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 रजत एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त किए थे।