भोपाल। प्लेयर अॉफ द फाइनल राजेंद्र सिंह चौहान (50 रन और दो विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत डीजीपी इलेवन ने मंत्रा एफएमएस को 33 रन से हराते हुए दूसरे गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी 11 ने आठ विकेट पर 160 रन बनाए। उसकी ओर से राजेन्द्र सिंह चौहान के अलावा प्रीतम ने 24 रनों की पारी खेली। मंत्रा एफएमएस की ओर से विकास ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी में मंत्रा एफएमएस की टीम 18.1 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। उसकी ओर से अहतेशाम ने 42 रन बनाए। मंजीत कुमार ने तीन विकेट लिए। राजेन्द्र सिंह चौहान और रविंद्र के हिस्सा दो-दो विकेट आए।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ :
बल्लेबाज अहतेशाम मंत्रा एफएमएस
क्षेत्ररक्षक अजय सिंह डीजीपी इलेवन
गेंदबाज राजेन्द्र सिंह चौहान डीजीपी इलेवन
विकेटकीपर आशु असीम शुक्ला बीयू
टीम स्प्रिीट माखनलाल विवि टीम –
फेयर प्ले जीआईए –
मैन आॅफ द सीरीज राजेंद्र सिंह चौहान डीजीपी इलेवन