भोपाल। आरएनटीयू/आइसेक्ट यूनीवर्सिटी द्वारा आयोजित नेटलिंक कप में रविवार को मयंक क्रिकेट अकादमी और एन.सी.सी.सी. के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें मयंक ने एनसीसीसी को 84 रनों से हरा कर नेटलिंक कप पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुये अन्डर 15 नेटलिंक कप में मयंक क्रिकेट अकादमी ने 50 ओवर में 180 रन बनाये। जिसमें अरबाब ने 66 रन, प्रारब्ध ने 39 रन और विष्णु कुशवाहा ने 20 रन बनाये। एनसीसीसी की ओर से पवन ने 4 विकेट लिये। अमित वर्मा ने 2 विकेट और जैद ने 1 विकेट लिया। जवाब में एनसीसीसी 31.1 ओवर में मात्र 96 रनों पर डेर हो गई। आयुष सोनी ने 20 रन और रितिक ने 19 रन बनाये। मयंक की और से हर्षित परसाई, अक्षत मिना, और प्रारब्ध ने 3-3 विकेट चटकाये। नेटलिंक के सी.ई.ओ. अनुराग श्रीवास्तव ने दोनों टीमों को अच्छे खेल के लिये बधाई दी एवं प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये भविष्य में खेलने के लिये शुभकामनाये दी। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय कामेट्रेटर दामोदर प्रसाद आर्य ने संचालन किया। प्रतियोगिता का पुरूषकार वितरण।
नेटलिंक के सी.ई.ओ. अनुराग श्रीवास्तव, एनसीसीसी के कोच भुवन शुक्ला, मिशन 100 करोड के प्रवक्ता राजीव तिवारी, अर्जुन गुप्ता, गार्गी भारद्वाज ने पुरूषकरीत किया इस मौके पर मिशन 100 करोड के आदित्य भार्गव और उनकी टीम ने नेटलिंक मैदान के चारों और 15 पौधों का रोपण किया। पर्यावरण संरक्षण के लिये दोनों टीमों के कोच एवं सभी खिलाडीयों ने पौधे रोपित किये और पर्यावरण संरक्षण के लिये अहवान किया।
पुरस्कार – 1. मैन आॅफ द फाईनल (रेडरोज) – प्रारब्ध मिश्रा (मयंक क्रिकेट अकादमी)
2. प्लेयर आॅफ द टुर्नामेन्ट – अमित सिंह (अरेरा क्रिकेट अकादमी)
3. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – विजेन्द्र पाण्डेय (अरेरा क्रिकेट अकादमी)
4. सर्वश्रेष्ठ गेन्दबाज – हर्षित परसाई (मयंक क्रिकेट अकादमी)