भोपाल। जेल बाग में खेली जा रही अंडर 13 चैम्पियन्स ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में आल सेंट्स ने अंकुर अकादमी को 2 विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर अंकुर अकादमी ने 8 विकेट पर 129 रन बनाये जिसमें यश 24 व मार्तंड ने 28 रन बनाये। आल सेंट्स के सम्यक, आदित्य व विवेक ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में खेलते हुये आल सेंट्स ने अमन के 46 रनों की मदद से 29 वे ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। जिला खेल अधिकारी श्री जोस चॉको, पूर्व रणजी ट्राफी व वर्तमान सलेक्टर श्री ब्रजेश तोमर, वरिष्ठ क्रिकेटर व अंकुर अकादमी के संचालक श्री ज्योति प्रकाश त्यागी ने विजेताओं को पुरूस्क्रत किया। इस अवसर पर आयोजक मुजीबउद्दीन व के जी शर्मा, तारिक, नंदजीत सिंह, अमिताभ वर्मा, अतुल वर्मा, विजय सिंह, वैभव, पूर्व सेंट्रल जोन प्लेयर सिराजुद्दीन व अनवर उस्समानी समेत अनेक क्रिकेटर व पैरेंट्स उपस्थित थे।
मैन आफ दि फाइनल- अमन, आल सेंट
बेस्ट बॉलर-फाइज़ उस्मानी
बेस्ट बेट्समेन-निखिल, रेलवे यूथ
मैन ऑफ दि सीरिज- आदित्य तोमर, अंकुर
अपकमिंग प्लेयर- समर्थ शर्मा
व मुसेब खान, जेलबाग क्रिकेट सेंटर