भोपाल। आगा क्लब में चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का जोस चाको, उप संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग ने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली मप्र की बालक व बालिकाओं टीम से भी परिचय प्राप्त किया।
कैम्प का निरीक्षण करने आए जोस चाको ने आगा क्लब में चल रही खेल गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि आगा क्लब का खेल इतिहास बहुत ही अच्छा है। यहॉ के खिलाडियों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भोपाल का गौरव बढाया है। खेल विभाग ऐसे क्लबों को चिन्हित कर, खेल सुविधाए उपलब्ध कराने में सदैव अग्रणी रहा है। हम चाहते हैं कि ऐसे क्लबों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें ताकि वे खेल सुविधाओं का भरपूर दोहन कर सकें। उन्होंने खिलाडियों से आव्हान किया कि आप मेहनत करते रहें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। एक अच्छा खिलाडी कभी हार नहीं मानता।
उल्लेखनीय है कि कैम्प में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक मुख्त्यार सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह व शाम लगभग 150 बच्चे बास्केटबाल खेल सीखते हैं। प्रतिवर्ष खेल विभाग इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करता है। इस अवसर पर मप्र बास्केटबाल संघ के महासचिव कुलविन्दर सिंह गिल, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल कोच मुख्त्यार सिंह, एनआईएस कोच संजय श्रीवास, मनोज गायकवाड, मनोज बु़िद्धराज, विमल साहू, यशवंत कुशवाहा, शंकर नायडू, योगेश सराठे, सुन्दर लाल, विनय सविता, धर्मेन्द्र इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित थे।