23.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

शारदा विहार के पूर्व छात्र अभिषेक पटेल भारतीय वुडबाॅल टीम में चयनित

भोपाल। मध्य प्रदेश के इकलौते अन्तर्राष्ट्रीय वुडबाॅल खिलाड़ी अभिषेक पटेल का चयन इस वर्ष की भारतीय वुडबॉल टीम में हुआ है। अन्तर्राष्ट्रीय वुडबाॅल फेडरेशन के तत्वावधान में द्वितीय बीच वर्ल्डकप का आयोजन 25 मई से 31मई के मध्य युगांडा अफ्रीका में किया जा रहा है।
अभिषेक ने शारदा विहार आवासीय विद्यालय में 12वी तक अध्ययनरत किया। अभिषेक ने इसी वर्ष जनवरी माह में रायपुर में  आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन वुडबाॅल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है । इसी प्रदर्शन के कारण अभिषेक का चयन भारतीय टीम में हुआ है ।इससे पहले भी अभिषेक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वर्तमान में अभिषेक ट्रिपल आइटीडीएम  से एम.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय शिवहरे एवं प्राचार्य श्री राजेश तिवारी ने खुशी व्यक्त की एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles