भोपाल। नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के टीम इवेंट में मेजबान मप्र उपविजेता रहा। अरेरा क्लब में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसे तमिलनाडू ने 3-1 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में मप्र ने गुजरात को और तमिलनाडू ने उप्र को एक समान 3-1, 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रविवार से यहां पर इंडिविजुअल मुकाबले भी शुरू हो गए। इसमें मप्र के अभिषेक, आदित्य, गौरांग, और रिची ने विजयी शुरुआत की है। आदित्य ने केरल के राहुल को 2-0 से हराया। अभिषेक ने आंध्र के सूर्याकेश को 2-0 से आदित्य वर्मा ने उत्तराखंड के वंश को 2-0 से, गौरांग ने महाराष्ट्र के शिवम को 250 से तथा रिची ने पश्चिम बंगाल के सर्पदन को 2-0 से हराया।