भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी करण गुप्ता और राॅजन फ्रांसिस का राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण शिविर (यूथ नेशनल कैम्प) के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी 19 जून से 31 अगस्त, 2019 तक भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल में आयोजित यूथ नेशनल कैम्प में बाॅक्सिंग की टेªनिंग लेगें।
दोनों खिलाड़ियों ने गत दिवस संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने करण गुप्ता और राॅजन फ्रांसिस को नेशनल कैम्प में चयन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाॅक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल भी मौजूद थे।