23.1 C
New Delhi
Tuesday, March 11, 2025

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर टीटी नगर स्टेडियम में कार्यशाला आयोजित

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज टी. टी. नगर स्टेडियम स्थित ऑडियो वीजुअल हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ओलंपिक अध्ययन, दर्शन शास्त्र और शारीरिक शिक्षा में स्नातकोत्तर श्री आशीष कुमार रावत ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए ओलंपिक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन सहित अन्य अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे। वर्कशॉप में श्री आशीष कुमार रावत ने विश्व ओलंपिक दिवस मनाने और इसके महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। श्री रावत के नेतृत्व में ओलंपिक संबंधी गतिविधियां भी आयोजित की गई जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यशाला में संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल.थाउसेन ने भी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles