राजीव, शकील और ब्रजेश एक समान दो-दो अंकों के साथ शीर्ष तीन स्थानों पर कायम
भोपाल। कुशाग्र श्रीवास्तव ने जिला शतरंज प्रतियोगिता में उलटफेर कर सब को चौका दिया। उन्होंने टॉप सीड और एजीएम सुमित सिक्का को हराया। मप्र शतरंज संघ और अकादमी ऑफ चेस एजुकेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में रजीव सिंह परिहार, सकील पेंटर ,वरूण शर्मा सहित सभी वरियता प्राप्त खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता में 2-2 अंक अर्जित किए। अंकुर खेल परिसर में खेली जा रही इस स्पर्धा के दौरान दूसरे चक्र में राजीव सिंह परिहार ने अविनाश उघोजी को, सकील पेंटर ने बटेश्वर सिंह यादव को, वरुन शर्मा ने आरएस ठाकुर को, रघुनंदन रोहित ने रवि पलसुले को पराजित किया। टेबल नं.-6 पर राजेन्द्र सिंह ने एसएम उमेर और अनिकेत अहिरवार ने देवांश पंथी के साथ ड्रा खेला। जबकि ब्रजेश मोहन सूर्यवंशी नें आरिंधम चटर्जी को, प्रज्ज्वल सुहाने ने नीरज धरवन को, काव्यांष अग्रवाल ने धरमेष देलवाल को, हेमंत रायकवार ने करुनेष मिश्रा को, रेवांश वैद्य ने लोकेंद्र रोहित को, नासिर खान ने आर्या सिंह महाऋसी को, आरसी यादव ने हरिओम पटेल को पराजित किया। हरसित सराफ एवं गनपत सिंह खीर का मैच ड्रा पर छूटा। बीएस अस्थना ने शैली देशपांडे को, अश्विन डेनियल ने अतीक खान को, वेदांत भरद्वाज ने अदिति ग्रेवाल को, ईशान सिंह खनुजा ने सुहानी जैन को हराया।