भोपाल। राजधानी के रोहित मेहतो, मोहित, अनिकेत कुशवाह, आशीष अहिरवार, जाहिद खान, समीर खान, आशीष पवार और खुशी सिंह ने संभागीय शालेय प्रतियोगिता में अपने-अपने मुकाबले जीतकर मध्यप्रदेश की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। हालांकि टीम की अधिकृत घोषणा होना बाकी है। विदिशा में मेजबान सहित, भोपाल, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में रोहित मेहतो और माेहित ढीमर ने जीत हासिल की। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में अनिकेत कुशवाह, आशीष अहिरवार और जाहिद खान जीते। अंडर-19 आयु समूह के बालक वर्ग में समीर और आशीष पवार ने जीत हासिल की। अंडर-17 बालिका इवेंट में खुशी सिंह विजेता रही।