भोपाल जिला संभाग स्तरीय इंटर स्कूल बेसबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बना है। उसने तीनों आयु वर्ग के खिताब अपने नाम किए। महात्मा गांधी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए अंडर-14 गर्ल्स के फाइनल मुकाबले में भोपाल ने रायसेन को 8-0 से हराया। इसी तरह अंडर-17 गर्ल्स में भोपाल ने रायसेन को 6-3 से और अंडर-19 में 10-0 से हराया। अन्य लीग मैचों में रायसेन ने सीहोर को 1-0 से, अंडर-17 में रायसेन 9-3 से और अंडर-19 में 4-0 से जीता।