भोपाल। मध्यप्रदेश के अश्विन डेनियल, गुजरात के कर्तव्य आनंदकत और महाराष्ट्र के इंद्रजीत महेंद्रकर अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां खेली जा रही नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। तीनों ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। भोपाल के कांता श्रवण पैलेस में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में गुजरात के कर्तव्य आनंदकत ने मप्र के वरुण शर्मा, महाराष्ट्र के इंद्रजीत महेन्द्रकर ने मप्र के सुमित सिक्का को, मप्र के अश्विन डेनियल ने उप्र के मेधांश सक्सेना को तथा केरल के एमआर सूरज ने दिल्ली के विमलेश कुमार सिंह को हराया।
अन्य विजयी खिलाड़ी इस प्रकार हैं
आशुतोष बैनर्जी (छत्तीसगढ़), हिमांशु तमिलनाडु, नंदकिशोर शर्मा (दिल्ली), पीजी अश्विन (केरल), साकेत कुमार (बिहार), रति धनश्री (महाराष्ट्र), मंगल प्रसाद (उत्तर प्रदेश), पुनीत जायसवाल (दिल्ली), तन्मय चौपडा (दिल्ली), देवेश आनंद नाईक (गोवा), प्रदीप तिवारी (दिल्ली), संचित आनंद।