भोपाल। मध्यप्रदेश की आध्या तिवारी और तुषिता सिंह ने पहले जूनियर एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। यह पदक युगल बालिका इवेंट में आया है। आध्या और तुषिता की जोड़ी ने सबसे पहले फिलिपिंस को 3-1 से, मंगोलिया को 3-0 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जहां इस जोड़ी ने चाइनीज ताइपे जैसी मजबूत टीम को हराकर आई इंडोनेशिया को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल मुकाबले में यह जोड़ी थाईलैंड से हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहले 3-3 की बराबरी हासिल की। उसके बाद टाईब्रेकर में भारतीय जोड़ी को 5-7 की पराजय झेलनी पड़ी। यह दोनों खिलाड़ी कोच गौरव कदम से प्रशिक्षण हासिल करती हैं।