भोपाल। आनंद यादव, अभिषेक मिश्रा, मनेंद्र भदौरिया, आदर्श कटारे, आयुषी अवस्थी, दीपांजलि नेगी, पायल और राधा पाटीदार ने 65वीं जिला स्तरीय शालेय बाक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते। प्रतियोगिता टीटी नगर स्टेडियम में खेली गई। इसमें शहर के 200 खिलाड़ियाें ने भागीदारी की। इसमें अंडर-14 बायज, अंडर 17 बायज और गर्ल्स और अंडर-19 बायज और गर्ल्स वर्ग के मुकाबले खेले गए। शुक्रवार को संभाग स्तरीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें जिला स्तरीय टूर्नमोंट के विजेता खिलाड़ी भागीदारी करेंगे।