भोपाल। 24वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता सात सितंबर से टीटी नगर स्टेडियम में खेली जाएगी। इसमें पिछले बार की तरह करीब 150 मीडिया कर्मियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में पुरुष/ महिला सिंगल, डबल और मिक्सड डबल मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन सचिव नवेद इशरत ने बताया कि सभी वर्गों के विजेता व उपविजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी आैर ट्रेकसूट के अलावा नगद ईनाम भी दिया जाएगा। इसमें प्रवेश की अंतिम तिथि छह सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी आयोजन कमेटी के सदस्य अब्दुल अजीज, इंद्रजीत मौर्य और पंकज जैन से संपर्क कर सकते हैं।