भोपाल। आलिया खातून व सुहानी यादव की जोड़ी ने अनन्या माहेश्वरी व ईशिका गंगवाल को संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में 7-6, 3-6, 10-6 से हराते हुए ऑल इंडिया टैलेंट सीरीज के युगल बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया है। जबकि बालकों में युगल का खिताबी मुकाबला अभिक पटेल व मो. असीम तथा मानस गुप्ता व अभिनव सिंह के मध्य होगा। स्पर्धा के एकल वर्ग में मध्यप्रदेश के जयांश जैन, सिद्दक प्रीत रेखी, अनन्या माहेश्वरी और आलिया खातून ने फाइनल में प्रवेश किया।
तात्या टोपे स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेली जा रही प्रतियोगिता के बालकों के युगल सेमीफाइनल मुकाबले में अभिक व असीम ने कुश भसीन व कनिश्क खथुरिया को 5-4, 4-5, 15-13 से शिकस्त दी। जबकि मानस व अभिनव ने अनिरूद्ध अग्निहोत्री व पीयूष जैन को 04, 4-1, 4-2 से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सेमीफाइनल में जयांश जैन ने कुश भसीन को 4-2, 4-1 से तथा सिद्दक प्रीत रेखी ने छत्तीसगढ़ के अभिक पटेल को 4-2, 4-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग पहले सेमीफाइनल में अनन्या ने छत्तीसगढ़ की पूर्वी सर्वय्या को 6-3, 6-9 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में आलिया खातून ने सुहानी यादव को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम मुकाबले में जगह बनाई।