एकल में ललित कटारिया, सत्येश श्रीवास्तव, प्रशांत सेंगर और यदु सेमीफाइनल में, समापन व पुरस्कार वितरण आज
भोपाल। तनिष्का मिहि वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में डबल खिताब जीते। उन्होंने एकल फाइनल में कीर्ति को 21-6, 21-8 से हराया और फिर गीता को साथ लेकर निशा-कीर्ति की जोड़ी को 21-15, 21-19 से हराकर महिला युगल खिताब भी जीत लिया। पुरुष युगल में सचिन रावत और धीरेन देसाई की जोड़ी चैंपियन बनी। उन्होंने फाइनल में राहुल-हर्ष की जोड़ी को 21-10, 21-18 से हराया। इधर ललित कटारिया, सत्येश श्रीवास्तव, प्रशांत सेंगर और रामकृष्ण यदुवंशी सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं। कल प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण खेल संचालक डा. एसएल थाउसेन करेंगे। रविवार को वर्ल्ड नंबर-3 स्नूकर प्लेयर कमल चावला, पूर्व क्रिकेटर फैसल मीर, बास्केटबॉल कोच विकास खराडकर और बॉक्सिंग कोच रोशनलाल खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे। टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आखिरी दिन मिश्रित युगल फाइनल, युगल और एकल फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
आज के परिणाम एक नजर में
तनिष्का विवि कीर्ति 21-6, 21-8
तनिष्का-गीता विवि कीर्ति निशा 21-15, 21-19
सचिन-धीरेन विवि राहुल हर्ष 21-17, 21-15
योगेश दुबे विवि मुकेश विश्वकर्मा 21-10, 21-11
सत्येश श्रीवास्तव विवि अजय मौर्य 21-11, 21-16
ललित कटारिया विवि शशि शेखर 21-19, 19-21, 21-14
प्रशांत सेंगर विवि मोहन द्विवेदी 21-15, 21-19
सचिन विवि दीक्षांत 21-15, 21-17
धीरेन देसाई विवि नीरज 21-10, 21-6
धीरेन देसाई विवि राहुल 21-15, 21-16
आदेश सिंह विवि दामोदर प्रसाद आर्य 21-19, 19-21, 21-17
प्रभात-सत्येश विवि अजय-पंकज 21-16, 21-18
बलवीर-विकास विवि योगेश दुबे-धर्मेंद्र भदौरिया 21-19, 21-17
विवेक- प्रिंस विवि नवेद इशरत- विक्रम 21-10, 21-14
दीपक-मोहन द्विवेदी विवि इंद्रजीत-दामोदर 21-15, 19-21, 21-15
जितेंद्र पंडित-सूर्यमणि विवि कृष्णा पांडे-कृष्णकांत 21-16, 21-15
रामकृष्ण यदुवंशी विवि प्रभात शुक्ला 21-19, 21-19