वेस्ट जोन फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल संपन्न
भोपाल। मध्यप्रदेश फेंसिंग सीनियर टीम के लिए रविवार को हुए चयन ट्रायल में अमित सिंह गुसाई, अंकुर जैन, शंकर पांडेय और अंकित बोर्डे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट जोन फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए टीम में जगह बना ली। वेस्ट जोन फेंसिंग चैंपियनशिप नाशिक (महाराष्ट्र) में 13 से 15 सितंबर तक खेली जाएगी।
स्थानीय तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। मप्र एडहॉक बॉडी के निर्देशन में हुए चयन ट्रायल में मध्यप्रदेश फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। ग्वालियर के तीन और राजगढ़ के एक खिलाड़ी को छोड़कर शेष सभी खिलाड़ी मप्र फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी हैं। ईपी सीनियर टीम में अमित, अंकुर, शंकर और अंकित का चयन हुआ। वहीं, सेबर सीनियर टीम में सोहन गवई, सौरभ मिश्रा, सात्विक सिंह और शौर्य (ग्वालियर) का चयन हुआ। बालिका फोइल टीम में निशा तायडेÞ, सृष्टि सेन, प्रेरणा (ग्वालियर) और काव्या (ग्वालियर) का चयन टीम में हुआ। वहीं, बालिका ईपी टीम में अरुणिमा श्रीवास्तव, खुशी दाभाड़े, अंजलि बाथरे और पूजा दांगी (राजगढ़) ने स्थान पक्का किया। मध्यप्रदेश की टीम नाशिक के लिए 12 सितंबर को रवाना होगी।