भोपाल। वेस्ट जोन फेंसिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे और अंतिम दिन आज एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही मध्यप्रदेश ने चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदकों पर कब्जा जमाया। मध्यप्रदेश के तलवारबाजों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
नासिक (महाराष्ट्र) में खेली गई चैंपियनशिप के दूसरे दिन अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित सिंह गुसाई ने ईपी व्यक्तिगत में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं फोइल बालक व्यक्तिगत में अकादमी के खिलाड़ी टी. साई संकेत ने कांस्य पदक, सेबर बालक व्यक्तिगत में सोहन गवई ने कांस्य, सेबल बालिका व्यक्तिगत में पूर्णा सिंह ने रजत और ईपी बालिका व्यक्तिगत में खुशी दाभाड़े ने कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि मप्र टीम में शामिल 24 खिलाड़ियों में से 17 खिलाड़ी मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी के हैं जोकि फेंसिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह चैहान से तलवारबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।