12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

योगेश दुबे और मोहन द्विवेदी फाइनल में

24वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल टेनिस प्रतियोगिता: पंकज जैन, सुरेश परियानी और विवेक साध्य सेमीफाइनल में
भोपाल। योगेश दुबे और मोहन द्विवेदी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर 24वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि पंकज जैन, सुरेश परियानी और विवेक साध्य अंतिम चार में प्रवेश कर गए हैं। टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शहर के 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन एकल वर्ग के मैच खेले गए। जबकि रविवार को युगल मुकाबले होंगे। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन खेल संचालक डा. एसएल थाउसेन, उपसंचालक बालूसिंह यादव, कर्मचारी नेता सीएस परसाई और स्टेडियम प्रभारी विकास खराडकर ने किया।
परिणाम एक नजर में
योगेश दुबे विवि कुलदीप सिंगोरिया 1159, 11-8
चंदन गुप्ता विवि अजय मौर्य 11-6, 11-7
पंकज जैन विवि शशि शेखर 11-7, 11-8
आलोक विवि सुनील पंड्या 11-6, 11-3
सुरेश परियानी विवि दामोदर प्रसाद 119, 11-8
अजय मौर्य विवि नवेद इशरत 11-7, 11-9
मोहन द्विवेदी विवि आरके यदुवंशी 11-4, 11-5
पंकज जैन विवि केके 11-7, 11-6
विवेक साध्य विवि जितेंद्र सक्सेना 11-6, 11-8
सुरेश परियानी विवि सिद्धार्थ नाहर 11-6, 11-2
आरके यदुवंशी विवि दीपक वाजपेयी 11-6, 11-8
योगेश दुबे विवि चंदन गुप्ता 11-2, 11-5,
योगेश दुबे विवि आलोेक 11-7, 11-8 .

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles