जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए नौ खिलाड़ियों का चयन
भोपाल। जयपुर में 20 से 24 सितम्बर, 2019 तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग ट्रायल तथा रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और तीन रजत सहित आठ पदक अर्जित किए। साथ ही अकादमी के नौ खिलाड़ियों ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाय कर लिया। यह प्रतियोगिता 20 से 31 दिसम्बर, 2019 तक बैंगलूरू में खेली जायेगी।
अकादमी के घुड़सवारों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के अंतर्गत 12 से 14 वर्ष आयु समूह के चिल्ड्रन गु्रप-1 डेªसाज (व्यक्तिगत) इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी लक्ष्मी केवट और चिल्ड्रन गु्रप-2 डेªसाज (व्यक्तिगत) इवेन्ट मंे हमजा आकिल ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। अकादमी की खिलाड़ी कंचन राजपूत ने जूनियर जंपिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में प्राप्त किया। इसी तरह चिल्ड्रन गु्रप-2 डेªेसाज के टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक जीता। टीम में हमजा आकिल, विनीत परिहार और संस्कार राठौर शामिल थे। गु्रप-2 जम्पिंग टीम इवेन्ट में भी अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन सिंह, विनीत परिहार, हमजा आकिल और संस्कार राठौर ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। जूनियर डेªसाज टीम इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी मीरा मलैया, कंचन और आदित्य ने रजत पदक अर्जित किया। ग्रुप-1 डेªसाज टीम इवेन्ट में आर्यान पंत, आनन्दि, लक्ष्मी केवट और तुषार जाट तथा जम्पिंग टीम इवेन्ट में लक्ष्मी, प्रीति, आर्यान और आनन्दि ने एक-एक रजत पदक अर्जित किए।
अकादमी के घुड़सवार कंचन राजपूत, मीरा मलैया, लक्ष्मी केवट, आदित्य आयुष, प्रीति, आर्यान पंत, विनीत परिहार, हमजा आकिल और आनन्दि सिंह ने जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाय कर लिया है। क्वालिफाइंग ट्रायल तथा रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में अकादमी के सात बालक और छह बालिका खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के नेतृत्व में भाग लेकर पदक अर्जित किए।