24.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे-T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मनीष पांडेय की वापसी

मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे और टी20 दोनों टीमों में 15-15 प्लेयर रखे गए हैं. वनडे से टी20 टीम में केवल एक खिलाड़ी का फर्क है. वनडे में जहां केदार जाधव को मौका मिला है, वहीं टी20 में वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है. इसके अलावा मनीष पांडेय की वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है. चोटिल हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को आरामा दिया गया है. साथ ही एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को भी टीम में नहीं चुना गया है.

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

बीसीसीआई की चयन समिति ने कोलाकात में वेस्टइंडीज खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया.

टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

मालूम हो कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने हैं जो मुंबई (छह दिसंबर), तिरुवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जाएंगे. तीन वनडे चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होने हैं.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles