14.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, दौरे से पहले आया इंग्लिश बोर्ड का बयान

लाहौर। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात को पक्का किया है कि पाकिस्तान की टीम इस रविवार को दौरे के लिए रवाना होने वाली है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज में खेलना है। इस दौरे को लेकर काफी बातें की जा रही हैं क्योंकि इसी हफ्ते टीम के 10 खिलाड़ियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना पॉजिटिव बताया था।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों को रिपोर्ट बोर्ड द्वारा कराए गए कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद भी इंग्लैंड पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार है। वैसे अब तक सीरीज की तारीखों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। कोरोना महामारी की वजह से टेस्ट और टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों को खाली स्टेडियम में ही कराया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज समेत सभी 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को घर पर ही क्वारंटाइन किया है। खबरों के मुताबिक ये सभी खिलाड़ी लंदन रवाना होने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दौरे पर जाने वाली चुनी गई टीम के बाकी खिलाड़ी जिनको कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था उन सभी का 25 जून को दोबारा टेस्ट कराया गया था और नतीजे के आने का इंतजार किया जा रहा है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान की टीम को 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के गुजरना होगा उनको इस दौरान वॉर्सेस्टर के ब्लैकफिंच न्यू रोड में आइसोलेट किया जाएगा। इसके बाद यहां से उन्हें 13 जुलाई को Incora County Ground शिफ्ट किया जाएगा। यहां वो आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी कर पाएंगे जिसमें चार दिन का वार्मअप मैच शामिल होगा।”

“दौरे पर आने वाले सभी लोगों का यात्रा से पहले टेस्ट कराया जाएगा। जिनका भी टेस्ट पॉजिटिव आता है उनको यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रविवार को कोरोना के टेस्ट में नेटेगिव पाए जाने वाले खिलाड़ी ही इंग्लैंड दौरे के लिए यात्रा करेंगे।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles