नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को उम्मीद है कि बीसीसीआई निकट भविष्य में भारतीय खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देगा क्योंकि इससे इस लीग की पहचान और बढ़ेगी। दिनेश कार्तिक इस लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये तभी संभव हो पाया जब उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
बीसीसीआई सक्रिए खिलाड़ियों को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देता है। इस स्थिति में भारत का कोई क्रिकेटर विदेशी लीग में तभी खेल सकता है जब वो संन्यास ले ले। SA20 के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और इससे पहले एबी डिविलियर्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस लीग में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखना अच्छा लगेगा। दिनेश कार्तिक इस सीजन में खेलेंगे और ये इस टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छा है।
एबी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई भविष्य में और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को इस लीग में शामिल होने की अनुमति देगा। इसके बाद एबी ने कहा कि वो जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत जल्दी नहीं देगा, लेकिन वो विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को इस लीग का हिस्सा बनाना पसंद करेंगे। अगर मुझे चुनना हो कि मौजूदा भारतीय टीम से कौन खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनें तो मैं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का चयन करता।
एबी डिविलियर्स का मानना है कि किसी लीग को अगर आगे रखना है तो इसका एकमात्र तरीका ये है कि आप विदेशी प्रतिभाओं को भी ज्यादा से ज्यादा मौके दें जैसा कि आईपीएल में पिछले कुछ वर्षों में किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में आईपीएल की सफलता का एक बड़ा कारण ये है कि उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों को खूब मौका दिया है और SA20 में ऐसा करके इस लीग को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपको दुनिया के बेस्ट प्लेयर और भारत के बेस्ट प्लेयर्स मिलते हैं तो यह संयोजन लीग को शानदार बनाएगा। इसलिए मुझे लगता है कि ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम को आगे बढ़ने के लिए बस इतना करना है कि वो जितना हो सकें प्रयास करते रहें और विदेशी प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके दें।