12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

अकादमी की शाॅटगन खिलाड़ी नीरू देवी ने किया क्वालिफिकेशन में टाॅप

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में भारतीय रायफल संघ द्वारा 1 से 13 सितम्बर, 2019 तक छठवीं सेलेक्शन ट्रायल एवं बारहवें सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल मास्टर काॅम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय टीम के चयन हेतु आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में सीनियर केटेगरी में 18 और जूनियर केटेगरी में 7 इस प्रकार कुल 25 चुनिंदा राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा प्रदर्शन कर रहे है।
ट्रायल में क्वालिफिकेशन राउण्ड में अकादमी की शाॅटगन खिलाड़ी नीरू देवी ने बालिका जूनियर वर्ग के टेªप इवेन्ट में 125 में से 113 अंक हासिल किए। इसके अलावा हाॅयएस्ट स्कोर हासिल करने वाले खिलाड़ियों में सीनियर बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अनिरूद्ध सिंह ने 120, जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शार्दूल विहान ने 117, सीनियर बालिका वर्ग में बिहार की खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने 116 अंक अर्जित किए। फायनल में आज अकादमी के खिलाड़ी सौरभ गोरिया, आकाश कुशवाहा, प्रगति दुबे और नीरू देवी ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीनियर भारतीय टीम के कोच श्री मनशेर सिंह, जूनियर भारतीय टीम के कोच श्री विक्रम चैपड़ा सहित ओलम्पियन शूटर्स उपस्थित थे।
गौरतलब है कि सिलेक्शन ट्रायल के बाद 4 सितम्बर से मेमोरियल मास्टर काम्पटीशन प्रारंभ होगा। भारतीय टीम के लिए चयनित खिलाड़ी एशियन चैम्पियनशिप में भागीदारी करेंगे जो कि खिलाड़ियों के लिए ओलम्पिक कोटा हासिल करने का अंतिम अवसर होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles