29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ACROBAT INDOOR CRICKET:सेंट थॉमस स्कूल और एकांश-11 जीते

टूर्नामेंट का उद्घाटन भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रजत मोहन वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर के संचालक डॉ संतोष कटियार की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।

भोपाल। पुरुषोत्तम गौर तरण पुष्कर स्थित टर्फ पर ACROBAT INDOOR CRICKET TOURNAMENT-2023 का उद्घाटन भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रजत मोहन वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर के संचालक डॉ संतोष कटियार की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इस अवसर पर एक्रोबेट क्रिकेट अकादमी की मुख्य कोच मामता शर्मा, पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल के प्रवन्धक एवं आयोजन सचिव ब्रजभान सिंह धाकड़ एवं अन्य गणमान्य, खिलाडी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे|

प्रतियोगिता के पहला मैच में एक्रोबेट क्रिकेट अकादमी – बी एवं सेंट थॉमस स्कूल टीम के मध्य खेला गया जिसमे एक्रोबेट क्रिकेट अकादमी – बी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 47 रन का लक्ष्य दिया जिसे सेट थॉमस स्कूल ने 5.1 ओवर में 3 विवकेट खोकर जीत दर्ज कर अगले डोर में प्रवेश किया| प्रतियोगिता के दूसे मैच में कैपिटल क्रिकेट अकादमी एवं एकांश-11 का मध्य खेला गया जिसमे एकांश-11 ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 84 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करते हुए कैपिटल क्रिकेट अकादमी की टीम 1.2 ओवर में 4 रन बनाकर आलआउट हो गए और एकांश-11 ने मैच 80 रन से जीत लिया और अगले दौर में प्रवेश किया| प्रतियोगिता |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles