भोपाल। मप्र के प्रतिभावान तैराक अद्वैत पागे ने 45वीं राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के दौरान चार दिन में तीन नए राष्ट्रीय रिकाॅर्ड बनाते हुए प्रदेश को एक और सोना दिला दिया है। यह उनका प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण है। उन्होंने एक रजत भी जीत रखा है, इस तरह उन्होंने चार दिन में चार पदक जीते हैं। पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में मप्र अब तक चार स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य समेत कुल 17 पदक जीत चुका है। चौथे दिन अद्वैत ने 400 मीटर आईएम 4:4.76 मिनट का समय निकाला। उन्होंने पिछले साल बने 4:41.37 का रिकाॅर्ड तोड़ा। इससे पहले वे 400 मीटर फ्री स्टाइल और 800 मीटर फ्री स्टाइल में रिकार्ड के साथ सोना जीत चुके हैं। अभी उनका पसंदीदा इवेंट 1500 मीटर अाना बाकी है। दिन की दो अन्य सफलता एनी जैन ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 100 मीटर फ्री स्टाइल में दिलाई। ब्रेस्ट स्ट्रोक में उन्होंने रजत और फ्री स्टाइल में कांस्य जीता।