14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

T20 World Cup 2024 के 5वें मुकाबले में मंगलवार को अफगानिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के 5वें मुकाबले में मंगलवार को अफगानिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगान टीम ने युगांडा को 125 रन से रौंद दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के अर्धशतक की बदौलत 183 रन बनाए। जवाब में युगांडा टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही युगांडा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह टी20 विश्व कप का चौथा सबसे कम टोटल है।

टी20 विश्व कप के लोएस्ट टोटल की बात करें तो यह नीदरलैंड के नाम दर्ज है। नीदरलैंड ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी नीदरलैंड ही है। 2021 में यह टीम श्रीलंका के विरुद्ध 44 रन ही बना सकी थी। इस सूची में तीसरे पायदान पर 2 बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज है। 2021 में विंडीज टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 रन बनाए थे। अब युगांडा भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई है।

अफगानिस्तान ने इस मुकाबले पर 125 रन से कब्जा जमाया। इसके साथ ही अफगान टीम टी20 विश्व कप में तीसरे सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। टी20 विश्व कप में सबसे बड़े मार्जिन से जीत की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका है। लंकाई टीम ने साल 2007 में केन्या को 172 रन से मात दी थी। सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है। अफगानिस्तान ने 2021 में स्कॉटलैंड को और साउथ अफ्रीका ने 2009 में स्कॉटलैंड को 130-130 रन से पटखनी थी।

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने 4 ओवर गेंदबाजी की और मात्र 2.2 की इकॉनमी से सिर्फ 9 रन खर्चकर 5 शिकार किए। वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे कम रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले राशिद खान ने 2007 में आयरलैंउ के विरुद्ध 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे। लिस्ट में तीसरे पर करीम जनत (5/11), चौथे पर समीउल्लाह शिनवारी (5/13), 5वें पर मुजीब उर रहमान (5/20) और छठे पर राशिद खान (5/27) हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles