नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा कदम उठाया है। राशिद खान की टीम ने पाकिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यूनुस खान को मेंटर बनाया है। यूनुस इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाई थी।
वह उन 8 टीमों में शामिल थी, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया था। क्रिकबज को यूनुस खान को मेंटर बनाने की जानकारी देते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के प्रवक्ता ने कहा, “एसीबी ने पाकिस्तान के पूर्व अनुभवी शीर्ष क्रम के खिलाड़ी यूनुस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह पाकिस्तान में होने वाले इवेंट से पहले टीम से जुड़ेंगे।”
बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं यूनुस खान
यूनुस खान ने अपने करियर में 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाए। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 313 रन रहा। वह आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 2009 में पाकिस्तान को अपना पहला टी20 विश्व कप भी जिताया। क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग भूमिकाएं निभाईं। इनमें कुछ समय के लिए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्य करना भी शामिल है। यूनुस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के साथ काम किया था। हाल ही में उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए मुख्य कोच के रूप में काम किया।
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में हराया
अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो वह हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। जिम्बाब्वे को 72 रन से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की। राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच और रहमत शाह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 157 रन पर आउट हो गई थी। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 243 रन बनाए। अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 363 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 278 का टारगेट दिया। जिम्बाब्वे की टीम 205 पर आउट हो गई।