10.1 C
New Delhi
Thursday, January 9, 2025

अफगानिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना मेंटोर नियुक्त करने का फैसला किया

अफगानिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुरुआत होने में कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं। पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से कराची में होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली आठ टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं। इस बीच अफगानिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना मेंटोर नियुक्त करने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक,यूनिस खान आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के मेंटोर के रूप में काम करेंगे, जिसकी बुधवार को एसीबी के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने पुष्टि की। यूनिस इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान के बैटिंग कोच रह चुके हैं। सादात ने कहा, ''यूनिस पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट से पहले टीम से जुड़ेंगे।" यूनिस ने अपने करियर में 118 टेस्ट में 10,099 और 265 वनडे में 7,249 रन बनाए। उन्होंने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 442 रन बटोरे। उनकी कप्तानी में साल 2009 में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

यूनिस ने संन्यास लेने के बाद कई बार कोचिंग देने की जिम्मेदारी निभाई है। वह कुछ समय के लिए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच भी रहे। यूनिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जल्मी के साथ काम किया था। वह हाल ही में अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के हेड कोच थे। अफगानिस्तान ने यूनिस को मेंटोर नियुक्त करके पाकिस्तान में भी 'भारतीय फॉर्मूला' आजमाने का फैसाल किया है। दरअसल, साल 2023 में जब भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, तब अफगानिस्तान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजेय जडेजा को अपना मेंटोर बनाया था।

अफगानिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में जडेजा की मेंटोरशिप का काफी फायदा हुआ क्योंकि वह भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ थे। अफगानिस्तान ने लीग चरण में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर खूबी वाहवाही बटोरी थी। अफगानिस्तान ने कुछ इसी तरह की रणनीति टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी आजमाई थी। अफगानिस्तान ने पिछले साल सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था, जिसका अच्छा लाभ मिला। अफगानिस्तान ने टूर्मामेंट में अपने सभी मैच वेस्टइंडीज की सरमजीं पर खेले थे और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles