नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया। बारिश से बाधित ये मैच देर से शुरू किया गया और 20 ओवर की जगह ये मैच 14 ओवर का खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम पूरी तरह से अपने घरेलू मैदान पर बेबस दिखी और पंजाब के हाथों इस टीम को 5 विकेट से हार मिली।
आरसीबी अंकतालिका में चौथे नंबर पर
आरसीबी की इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार रही और अब ये टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई। आरसीबी ने अब तक खेले 7 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 3 मैच गंवाए हैं और उसके 8 अंक हैं। वहीं पंजाब की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। इस टीम के 10 अंक हो गए और श्रेयस की टीम अब दूसरे नंबर पर आ गई।
पंजाब की शानदार गेंदबाजी
श्रेयस की कप्तानी में आरसीबी के खिलाफ पंजाब की गेंदबाजी जबरदस्त रही और रजत पाटीदार की टीम 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना पाई। इससे पहले भी पंजाब की टीम ने इससे पिछले मैच में केकेआर को 95 रन पर समेट दिया था। यानी इस टीम की गेंदबाजी गजब की हो रही है और इसका रिजल्ट भी दिख रहा है। पंजाब के गेंदबाजों ने एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया और आरसीबी के 7 विकेट पर 42 रन पर गिरा दिए, लेकिन भला हो टिम डेविड का जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर इस टीम की लाज बचा ली। विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ एक रन की पारी खेली।
RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पंजाब के खिलाफ मैच हारते ही आरसीबी आईपीएल में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीमों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई। आरसीबी ने बेंगलुरु में अब तक कुल 46 मैच गंवाए हैं। आरसीबी ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया जो अपने घरेलू मैदान पर यानी दिल्ली में 45 मैच हार चुकी है।
RCB में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा हार
46 – आरसीबी बेंगलुरु में
45 – डीसी दिल्ली में
38 – केकेआर कोलकाता में
34 – मुंबई इंडियंस वानखेड़े में
30 – पीबीकेएस मोहाली में
बताया क्यों हारी आरसीबी
पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पादीदार ने कहा कि एक बल्लेबाज यूनिट के रूप में हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। साझेदारी अहम होती है और हमने अपने विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए जो हमारे लिए एक बड़ा सबक है। देवदत्त पडीक्कल को मैच से बाहर रखने के बारे में उन्होंने कहा कि कंडीशन को देखते हुए हमें ये फैसला लेना पड़ा। विकेट बुरा नहीं था, लेकिन लंबे समय तक ये कवर के नीचे था जिसकी वजह से गेंदबाजों को मदद मिली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजत ने आगे कहा कि विकेट चाहे जैसा भी हो हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और जीतने वाला स्कोर बनाना होगा। हमारी गेंदबाजी यूनिट काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यह एक बड़ी सकारात्मक बात है। हमें अपनी बल्लेबाजी में और सुधार करने की जरूरत है, लेकिन इस मैच में बैटर्स ने इंटेंट के साथ बैटिंग की जो अच्छी बात है।