नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 6 विकेट से हार का ठीकरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर फोड़ा। आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक का कहना है कि इस सीजन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी टीम को “चुनौतीपूर्ण” पिच मिली है। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक ने कहा कि प्रबंधन जल्द ही क्यूरेटर से इस बारे में बात करेगा।
आरसीबी की पावर-पैक बैटिंग लाइन-अप अ दो घरेलू मैचों में धीमी पिच पर अप्रभावी साबित हुई। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्रमशः 169/8 और 163/7 ही बना पाई। वह दोनों ही मैच हार गई। कार्तिक को लगता है कि 22 गज की पट्टी ने आरसीबी को होम एडवांटेज से वंचित कर दिया है, जहां आमतौर पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं।
क्यूरेटर से बात करनी पड़ेगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “पहले दो मैचों में हमने अच्छी पिचों की मांग की थी। लेकिन ये ऐसे निकले कि बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो गया। हम जो भी मिलता है उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम निश्चित रूप से उनसे (क्यूरेटर) बात करेंगे। हमें उन पर भरोसा है। निश्चित रूप से यह ऐसी पिच नहीं है जो बल्लेबाजों के मुफीद हो। यह एक चुनौतीपूर्ण पिच है। इसलिए अब तक खेले गए दोनों मैचों में यही स्थिति रही है।”
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स लगातार चौथा मैच जीकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। आरसीबी को अगला मैच 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR)से खेलना है।