28.4 C
New Delhi
Wednesday, April 30, 2025

ऑल इण्डिया कराते: म.प्र.के अनुज गोस्वामी ने जीता स्वर्ण पदक

भोपाल। 08 से 12 मई 2024 तक ऑल इण्डिया कैडेट, जूनियर, अन्डर -21 और सीनियर वर्ग कराते चैम्पियशिप 2024 का आयोजन देहरादूर (उत्तराखंड) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी अनुज गौस्वामी ने अपने खेल प्रदर्शन और शारीरिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

खेल अकादमी के खिलाड़ी अनुज गोस्वामी ने अन्डर- 21 के -55 किग्रा. भारवर्ग में फायनल मुकाबला वेस्ट बंगाल के शिवम पोड्डर के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में अनुज गोस्वामी ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया। उन्होंनें यह मुकाबला 07-0 अंको से जीता।

प्रतियोगिता में खेले गये मैंच के विस्तृत परिणाम –
– पहला मुकाबला अनुज गोस्वामी विरूद्ध ज्ञानेश कुमार उत्तरप्रदेश- फायनल स्कोर 06-00
– दूसरा मुकाबला अनुज गोस्वामी विरूद्ध विकास जाट राजस्थान- फायनल स्कोर 09-01
– तीसरा मुकाबला अनुज गोस्वामी विरूद्ध अनुरोध राय सिक्किम- फायनल स्कोर 06-01
– सेमीफायलन मुकाबला अनुज गोस्वामी विरूद्ध आदर्श गायकवाड़ महाराष्ट्रा- फायनल स्कोर 13-08
– फायनल मुकाबला अनुज गोस्वामी विरूद्ध शिवम पोद्दार वेस्ट बंगाल- फायनल स्कोर 07-01

खिलाड़ी अनुज गोस्वामी राज्य कराते अकादमी भोपाल में बोर्डिंग के खिलाड़ी है एवं प्रशिक्षक हर्षित विश्वकर्मा, दीपक नरवरिया और कुलदीप कांदिल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। म.प्र. राज्य कराते अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने वर्ष 2007 से अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 241 स्वर्ण, 97 रजत और 104 कांस्य सहित कुल 442 पदक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 40 स्वर्ण, 16 रजत और 28 कांस्य सहित 84 पदक अर्जित किये हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles