नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच जून को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप बी का यह मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस पहुंच गए लेकिन यहां पहुंचने में उनके पसीने छूट गए। किसी खिलाड़ी का सामान गुम हुआ या तो किसी की क्रिकेट किट देरी से पहुंची। खिलाड़ियों को फ्लाइट में हुई देरी के कारण दूसरे शहरों में रुकना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस को सिडनी और कैरेबियन के बीच ट्रांसिट में दो दिन बिताने पड़े। उनकी पत्नी ने बताया सफर के दौरान उनका सामान खो गया। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी फ्लाइट के कारण सही समय पर नहीं पहुंच सके। उन्हें फ्लाइट में देरी के कारण एक रात लॉस एंजेलिस में और दूसरी मियामी में बितानी पड़ी। इससे पहले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की क्रिकेट किट समय पर बारबाडोस नहीं पहुंची थी जिसके कारण वह वॉर्म अप मैच नहीं खेल पाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले पूरी टीम क्रूज पर सनसेट देखने गई। एश्टन एगर के मुताबिक इससे खिलाड़ियों को फिर से करीब आने का मौका मिला। एगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कई साथी आईपीएल में लंबा समय बिताने के बाद आ रहे हैं। घर पर 48 घंटे बिताकर वह तारोजाता महसूस कर रहे हैं।’उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप मानसिक तौर पर तारो-ताजा हैं तो आप सेशन के लिए तैयार हो जाते हैं। टीम के खिलाड़ियों के बीच अच्छा रिश्ता कायम होता है। हम रात में वापस आते समय क्रूज की छत पर बैठे थे तब मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बाकी टीमें हमारी तरह ही हैं या नहीं।’
एश्टन एगर ने टीम के वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘गेंद को हवा की उलटी दिशा में हिट करना जरूरी है। मुझे लगता है कि बारबाडोस में काफी हवा रहेगी। अच्छी बात यह है कि हम हैरान नहीं होंगे।’