नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मुद्गिल ने गुरुवार को महिला वर्ग में और तरुण यादव ने पुरुष 50 मीटर राइफल प्रोन में तथा अन्नु राज सिंह ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अपने-अपने ट्रायल जीत लिए। डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुए ट्रायल में अंजुम ने 619.4 अंक का निशाना लगाया और पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत को पछाड़ा। तेस्विनी ने 618.9 का निशाना लगाया और वह दूसरे नंबर पर रहीं।
पुरुष वर्ग में तरुण ने 623.9 का निशाना लगाकर सीआईएसएफ के नवदीप सिंह राठौर को पछाड़ा जिन्होंने दूसरे नंबर पर रहते हुए 622.7 का निशाना लगाया। संजीव राजपूत 622.3 का निशाना लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अन्नु सिंह ने 37 का स्कोर किया जबकि एशियाई खेलों की चैंपियन राही सरनोबात 29 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष जूनियर प्रोन में नीरज कुमार, महिला जूनियर वर्ग में आयूषी पोद्दार और जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टी6 टाइटल में तनु रावल ने जीत हासिल की।