भोपाल |अंकुर अकादमी एवं नगर निगम द्वारा आयोजित महापौर अंकुर क्रिकेट लीग के तीन दिवसीय फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन अंकुर मैदान पर क्रिश्चियन एमीनेंट इंदौर ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 33 रन से आगे खेलते हुए 53 ओवर में 120 रन बनाए। जिसमें विनायक गोहिते 25 और स्वप्निल 19 रन बना सके। भाग्य स्वामी ने 3 विकेट झटके। जबकि वेदांत और अभिनव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अंकुर क्रिकेट अकादमी ने 47 ओवरों में 9 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। जिससे उन्हें 241 रनों की बढ़त मिल गई। आर्या ने 39, वेदांत ने 30 और अभिनव ने 29 रनों की पारी खेली। क्रिश्चियन एमीनेंट इंदौर से वंदित ने 5 और यशवर्धन ने 3 विकेट लिए। पुरस्कार वितरण मंगलवार को शाम 4:30 बजे महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, बृजेश लूनावत और संरक्षक एएस सिंह देव करेंगे।