37.8 C
New Delhi
Thursday, April 17, 2025

अंकुर अकादमी ने जीता अंतर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब

भोपाल। अंकुर अकादमी ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर एनसीसीसी को हराकर भोपाल जिला अंतर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। अंकुर ने पहली पारी में 362 रन बनाए थे। जवाब में एनसीसीसी दूसरे दिन 309 रनों पर आउट हो गई।
बाबे आली मैदान पर खेले गए फाइनल में अनुपम गुप्ता ने 128 रनों की पारी खेली जबकि ब्रजेश तोमर ने 55 रनों का योगदान दिया। सुनील विश्नोई ने 34 और सृजन खरे ने 42 रनों का योगदान दिया। अंकुर की ओर से ऋषभ शर्मा ने छह विकेट झटके। पुनीत दाते को दो सफलता मिली। प्रथमेश खरे के खाते में एक विकेट आया। यह टूर्नामेंट भोपाल टीम चयन के उद्देश्य से खेला गया। एमपीसीसीए के चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट समाप्त होते ही भोपाल की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। जो इस प्रकार है।
भोपाल टीम
मुर्तजा अली कप्तान, आदित्य श्रीवास्तव उप कप्तान, विक्रांत सिंह, अनुपम गुप्ता, अतुल कुशवाह, अक्षय तिवारी, कनिष्क दुबे, सचिन साहनी, पुनीत दाते, अश्विन दास, अनुभव अग्रवाल, सलमान खान, ऋषभ शर्मा, गजेंद्र गोस्वामी, सुनील विश्नोई।
सुरक्षित खिलाड़ी-प्रणव राय, वरुणेश शर्मा, प्रथमेश खरे, जीशान अली, मयंक जैन, प्रांजल अग्रवाल, आदित्य गर्ग, बलवीर सिंह।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles