– प्रथम ध्रुव नारायण सिंह दरबार ट्राफी अंडर-15 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल। सुनील श्रवण क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित प्रथम ध्रुव नारायण सिंह दरबार ट्राफी अंडर-15 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकीरा क्रिकेट अकादमी को 64 रनों से हराया। एमवीएम खेल मैदान पर अकीरा अकादमी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुर अकादमी ने 49.4 ओवर में 220 रन बनाए।
टीम की ओर से प्रयाग जरीवाला ने 62 रन, अथर्व ने 55 और रबजीत ने 20 रन का योगदान दिया। अकीरा अकादमी की ओर से समर्थ वर्मा ने 26 रन देकर चार विकेट, अंश यादव ने 49 रन देकर तीन विकेट और राघव खरे ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी 156 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से राघव खरे ने 48, अर्जुन ने 21 और वेदांत ने 15 रन बनाए। अंकुर अकादमी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, रबजीत ने 26 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि रूद्र और शौर्य ने दो-दो विकेट झटके।अपने दोहरे प्रदर्शन के लिए रबजीत को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें बीडीसीए कोषाध्यक्ष सीएस धाकड़ और बीडीसीए मेंबर आदित्य विजय सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।