भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर क्रिकेट लीग 2025 में आज जीएस पठानिया एकादश ने मनीष अग्निहोत्री एकादश को चार विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मनसा राठौर और कृष्ण पाल को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
अंकुर लीग 2025 में आज जी एस पठानिया एकादश एव मनीष अग्निहोत्री एकादश के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया। मनीष अग्निहोत्री एकादश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 189 रन बना कर आल आउट हो गई। वंशिका विश्वास ने 46, यशी पाठक ने 34, वत्सल महरोत्रा ने 29 रन बनाये। जीएस पठानिया एकादश की और से मनसा राठौर ने 3, कृष्णा पाल ने 3, अर्णव जेन ने 2, हिमांशु बघेल एव अनुज चोहान ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में जीएस पठानिया एकादश ने 34.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना कर मैच जीत लिया। मोक्ष मनवानी ने 43, वंश वर्मा ने 37, एव मनसा राठौर ने 27 नाबाद रन बनाये। मनीष अग्निहोत्री एकादश की और से यजन ख़ान ने 2, ओम ठाकुर ने 2, प्रतीक अहिरवार ने 1 विकेट लिया। मनसा राठौर और कृष्णा पाल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। टूर्नामेंट में कल डॉ शफ़कत मोहम्मद ख़ान एकादश एव जे पी नारायण एकादश के बीच एक दिवसीय मैच सुबह 7 बजे से खेला जायेगा।