भोपाल। अंकुर क्रिकेट लीग 2025 में आज उज्जैन ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से पराजित कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। तीन मैचों की सीरीज में उज्जैन की यह लगातार दूसरी जीत है। सीरीज का आयोजन अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा किया जा रहा है। आज के मैच में युगल श्रीमाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
अंकुर मैदान पर खेली जा रही लीग में आज उज्जैन टीम के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अंकुर एकेडमी की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाए। प्रयाग जरीवाला ने 51, सोहान यूसुफ़ ने 37, यजन ख़ान ने 20 रन का योगदान दिया। उज्जैन की और से युगल श्रीमाल ने 5,सम्यक् जैन,वैंकटेश सोनी और संस्कारधाकड़ ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में उज्जैन ने लक्ष्य 29.4 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बना कर मैच जीत लिया। कौस्तुभ पाठक ने 59, गौरांश भूतड़ा ने 46, युगल श्रीमाल ने 42 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। अंकुर अकादमी भोपाल की और से मनसा राठौर ने 1, रोहित अहिरवार ने 2, प्रयाग जारीवाला ने 1 विकेट लिए। मेन ऑफ़ द मैच युगल श्रीमाल को 5 विकेट और 42 रन बनाने के लिए दिया गया। कल सीरिज का तीसरा मैच खेला जाएगा।