नई दिल्ली: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल के स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें कंगारू टीम की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 257 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 414 रन बनाने में कामयाब रही जिसके दम पर उसने 157 रनों की बढ़त भी हासिल की। दूसरे दिन के खेल में जहां स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं तीसरे दिन कैरी के बल्ले से एक और बड़ा कारनामा देखने को मिला और वह 156 रनों की पारी खेलने के साथ एक नया इतिहास भी रचने में कामयाब हुए।
गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में एलेक्स कैरी ने अपनी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया जिसमें उन्होंने जल्द ही 150 रनों का आंकड़ा भी पार किया। कैरी इसी के साथ अब पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जो एशिया में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले एशिया में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर था जिन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के ही खिलाड़ी कैंडी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 144 रन बनाए थे। एलेक्स कैरी की ये एशिया में पहली शतकीय पारी भी है। अपनी इस पारी के दौरान कैरी को शुरुआत में स्पिन के लिए मददगार पिच पर थोड़ा संघर्ष करते हुए भी देखा गया लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पारी को काफी खूबसूरती से आगे बढ़ाया। कैरी ने कुल 188 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 156 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी के दौरान 91 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को एलेक्स कैरी का साथ मिला जिसमें दोनों ने चौथे विकेट के लिए 259 रनों की बेहतरीन साझेदारी करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ मुकाबले में पूरी तरह से मजबूत कर दी। स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी 254 गेंदों में 131 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें वह इस सीरीज में लगातार दूसरी शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी की गेंदबाजी में स्पिनर प्रभात जयसूर्या का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए।