भोपाल। 27 वर्षीय अनुपम गुप्ता (300) तिहरा शतक लगाने वाले भोपाल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को ओल्ड कैंपियन मैदान पर एमपीसीए द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने यह कीर्तिमान रच दिया। अनुपम ने इसका श्रेय कोच सूरज बागौरा को दिया। अनुपम इससे पहले 2005 में बड़ौदा के लिए आठ रणजी मैच खेल चुके हैं। वे एमपीईबी गोविंदपुरा में असिस्टेंट रेवेन्यू अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं इससे पहले सीनियर डिवीजन रणजी सिलेक्शन मैच में भोपाल के मोहसिन हसन (369) ने तिहरा शतक लगाया था।
दूसरे दिन साेमवार को 350 से आगे खेलते हुए एनसीसीसी ने 2/500 रन बनाए। अनुपम के अलावा सुनील विश्नोई ने 140 रन और वैभव शर्मा ने नाबाद 60 रन बनाए। राजगढ़ के लिए कृष्णा ने दो लिए। जवाब में राजगढ़ टीम 51 रन बनाकर आउट हो गई। गौरव शर्मा ने हैट्रिक के साथ 4, अाकाश 4, विद्याशंकर और महावीर ने 2-2 विकेट झटके। जबकि अनुपम को एक सफलता हाथ लगी। दूसरी पारी में भी राजगढ़ मात्र 51 रनों पर ढेर हो गई, जिससे एनसीसीसी को एक बड़ी जीत हासिल हुई।
मोहसिन के नाम है रिकॉर्ड
बाबे आली मैदान पर 1999-2000 सेशन में सीनियर डिवीजन रणजी सिलेक्शन मैच में हाेशंगाबाद के खिलाफ मोहसिन हसन ने 369 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। इसी मैच में ब्रजेश तोमर (ओमी) ने उनके साथ मिलकर 248 रनों की पारी खेली थी, जबकि मुदस्सर पासा ने 150 रनों का योगदान देकर टीम का स्कोर 900 तक पहुंचाया। इसमें उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई। मोहसिन हसन 13 साल की उम्र में तीनों फॉर्मेट (अंडर-16, 19 और सीनियर डिवीजन) में खेलने वाले एक मात्र खिलाड़ी रहे हैं। वे 1997 में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान भी रहे।
पिछले साल ही बड़ौदा से एनओसी ली : पिछले साल भोपाल के अनुपम गुप्ता ने बड़ौदा से एनओसी ली और भोपाल की क्रिकेट में शामिल हुए। इससे पहले वे बड़ौदा के लिए रणजी ट्राफी मैच खेल रहे थे। उन्होंने कई बार रणजी मैच में बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व किया। पिछले साल सीनियर डिवीजन में उन्होंने इंदौर के विरुद्ध 70 और जबलपुर के खिलाफ 43 रन बनाए थे। बाद में रेस्ट ऑफ इंडिया से कॉल आने के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया बी टीम के लिए फाइनल में 90 रनों की शानदार पारी खेली। प्रशिक्षण : अनुपम ‘उड़ान अकादमी’ भोपाल में छह माह तक अभ्यासरत रहे। अब वे एनसीसीसी में रणजी सिलेक्टर ब्रजेश तोमर और भुवन शुक्ला के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे हैं।