भोपाल। अरेरा प्रीमियर क्रिकेट लीग में आज से अंडर 12 और 14 ग्रुप में रिटर्न लीग मैच खेले गए। जिसमें पृथ्वीराज हाउस दो विकेट से एवं सत्यमेव जयते 29 रनों से जीतकर अगले दौर में पहुंचे।
अंडर 12 एज ग्रुप में महाराणा प्रताप हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। युवराज सिंह ठाकुर ने 52 और विवान साहू ने 50 और अभ्युदय भदौरिया ने 12 बनाए। गेंदबाजी मे ज्योत कामदार ने 2,रौनक कौशिक और लक्ष्य चौहान ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में पृथ्वी हाउस ने 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए और 44 रनों से मैच हर गया। मुदित कौशिक ने 31 और दिव्यान 15,लक्ष्य चौहान ने 11 रनों योगदान दिया। प्रताप हाउस की तरफ से युवराज और विवान ने 2-2 यशराज, धैर्य थापक, धैर्य पटेल और प्रेक्षा गुप्ता ने 1-1 विकेट लिए। युवराज सिंह ठाकुर को मेन आफ द मैच ठाकुर को दिया गया।
दूसरा रिटर्न लीग मैच अंडर 14 एज ग्रुप में वन्देमातरम और सत्यमेव के बीच खेला गया जिसमें सत्यमेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। वीर तिवारी ने 46 होमी सोलंकी 32 सुधीर अहिरवार ने 17 और युवराज ठाकुर ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में कान्हा गौतम और वंश पुवार ने 3-3 इरानवीर सिंह और आयुष्मान ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में वन्देमातरम ने 30 ओवर खेल कर 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। आदित्य सोलंकी ने 38 रन राशि सोनी और आरव मारन ने 18-18 रन पल्लवी पटैया ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में तेजस सिंह, अंशु राजपूत और होमी सोलंकी ने 3-3 विकेट लिए। ये मैच सत्यमेव ने 29 रनों जीता। राजीव सक्सेना बीडीसीए कोच एवं चयनकर्ता एवं मुकेश भटनागर सीनियर प्लेयर ने मेन आफ द मैच के पुरस्कार प्रदान किए।